India Vs England 5th Test: Virat Kohli gets Angry reporter in after Series defeat|वनइंडिया हिंदी

2018-09-12 59

Virat Kohli again Got angry on Reporter when he was asked if this is the best Indian team in last 15-20 years.
Kohli then said,"what Do you think about this Indian team? Reporter replied that he don't think so. Kohli again said that's Your Opinion. England beat India by 118 runs in final test match played at Oval ground, London.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली एक पत्रकार के एक सवाल से नाखुश दिखे। पत्रकार ने विराट से पूछा, 'पिछले 15 सालों में सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम।' क्या ये टैग आपके ऊपर दबाव डालते हैं? क्या आप वास्तव में मानते हैं कि आप सर्वश्रेष्ठ हैं? कोहली ने जवाब में कहा, 'हमें विश्वास करना होगा कि हम बेस्ट हैं। क्यों नहीं?' इसके बाद रिपोर्टर ने फिर से उनसे पूछा, 'लेकिन क्या ये 15 साल में सबसे अच्छी टीम है?' इस बार कोहली को ये सवाल पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने गुस्से पर काबू रखते हुए रिपोर्टर से पूछा- आप क्या सोचते हैं? इस पर रिपोर्टर ने कहा- मुझे यकीन नहीं है। इसके बाद कोहली ने कहा, 'यह आपकी राय है। धन्यवाद।'

hashtag: #Viratkohli, #kohliangryonreporter, #kohligetsangry